दुनिया में धर्म की गलत समझ के कारण अत्याचार हुए, धर्म की व्याख्या करने वाला समाज होना आवश्यक: मोहन भागवत

अमरावती: राष्ट्रीय सेवा सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अमरावती के महानुभाव पंथ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अपने संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि धर्म की गलत समझ के कारण दुनिया में सारा जुल्म हुआ.
भागवत ने कहा, “अल्प ज्ञान से भरा हुआ मनुष्य ब्रह्म को नहीं समझ सकता। क्योंकि धर्म कठिन परिश्रम है। इसलिए धर्म को समझना होगा।"
मोहन भागवत ने अहम बयान देते हुए कहा, “दुनिया में जितने भी जुल्म धर्म के नाम पर हुए हैं वो इसी गलत समझ के कारण हुए हैं। ऐसे संप्रदाय होने चाहिए जो धर्म को समझाने का काम करें।”

admin
News Admin