Amravati: जिले में शाम 5 बजे तक 53.21 फीसदी औसत मतदान, अचलपुर सीट पर सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

अमरावती: राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. यह मतदान प्रक्रिया एक ही चरण में हो रही है. अमरावती में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. नागरिक शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
अमरावती जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक औसत मतदान 53.21 प्रतिशत हुआ. अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 67.53%, अमरावती 50.32, बडनेरा 53.73 दर्यापुर 59.90%, धामनगांव रेलवे 57.20%, मेलघाट 64.57%, मोर्शी 64.74%, तिवसा में 53.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
अमरावती जिले में दोपहर तक सबसे अधिक मतदान अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान तिवासा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ. जिले में कहीं भी ईवीएम मशीनें बंद होने की कोई घटना नहीं हुई है.

admin
News Admin