मेलघाट में सेमाडोह के पास घाटी में गिरी बस, 2 महिलाओं की मौत, 25 घायल

अमरावती: अमरावती से मध्य प्रदेश के तुकईथड़ जा रही परतवाडा स्थानक की बस अचानक अनियंत्रित होकर जवाहर कुंड के पास 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम मध्य प्रदेश निवासी इंदु साधन गंत्रे (65) निवासी और ललिता चिमोटे (30) हैं। स्वास्थ्य तंत्र की ओर से घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। परतवाडा बस स्थानक के प्रबंधक जीवन वानखड़े ने बताया कि परिवहन निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए हैं.

admin
News Admin