Chandrapur: उपचुनाव के पहले प्रत्याशियों को लेकर आया सर्वे, कांग्रेस में बढ़ी नाराजगी
चंद्रपुर: जिले के सांसद रहे बालू धानोरकर का निधन हुए अभी आठ दिन नहीं हुआ है, लेकिन उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भी जल्द उपचुनाव होने की बात कही थी। इन्ही संभावना के बीच आगामी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर एक सर्वे सामने आया है। जिसको लेकर कांग्रेस में विरोध का स्वर उठाने लगा है। कई नेताओं ने इस सर्वे को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।
दरअसल, एक निजी सर्वे कंपनी स्ट्रॉ पोलचंद्रपुर का अगला सांसद कौन होना चाहिए इसको लेकर सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे में धानोरकर की पत्नी, भाई सुनील, विजय वडेट्टीवार, विधायक धोटे सहित कई नेताओं को शामिल किया गया था। हालांकि, इस सर्वे के सामने आने के बाद से कांग्रेस के अंदर विरोध का सुर उठाने लगा है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रामु तिवारी ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, "सांसद धनोरकर का निधन हुए अभी 10 दिन हुए नहीं की, निचले स्तर की राजनीति शुरू हो गई है। इसी के साथ उन्होंने इसको लेकर रिपोर्ट आलाकमान को भेजने की भी बात कही।
आयोग ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी
केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर चुनाव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए निर्वाचन के लिए शपथ पत्र फार्म ए व बी फार्म तथा विजयी प्रत्याशियों को दिये जाने वाले प्रमाण पत्र, शाही सुधारित पिंक पेपर सील एवं सुधारित ग्रीन पेपर सील भी चुनाव के लिए तैयार कर ली गयी है। चुनाव कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से 800 ईवीएम मशीनों का ऑर्डर दिया है।
admin
News Admin