Amravati: ठेकेदार पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अमरावती: धामणगाव रेलवे के परसोडी बाईपास परिसर में ठेकेदार राहुल ठोंबरे पर जितेंद्र वानखडे ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस जानलेवा हमले में राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
admin
News Admin