Amravati: धारणी पुलिस ने 25 लाख का गुटखा किया जब्त, मध्य प्रदेश से अमरावती शहर जा रहा था माल

अमरावती: जिले की धारणी पुलिस ने मध्य प्रदेश से अमरावती आ रहा 25 लाख का अवैध गुटखा जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया है.
मेलघाट के रास्ते मध्य प्रदेश से बड़ी मात्रा में गुटखा की तस्करी की जा रही थी. धारणी पुलिस ने जाल बिछाया और इंदौर से अमरावती जा रहे एक आयशर वाहन को रोका.
वाहन में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बॉक्स में गुटखा छिपाकर रखा गया था. इस कार्रवाई में धारणी पुलिस ने 25 लाख का गुटखा जब्त किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर अमरावती का रहने वाला है. वहीं जांच में पता चला है कि वह अमरावती शहर में गुटखा पहुंचाने जा रहा था.
देखें वीडियो:

admin
News Admin