Amravati: स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई से धूल में मिला 100 बेड का प्री-फैब अस्पताल, बना स्क्रैप सामग्री रखने का गोदाम, एक बेड पर दो-दो मरीज!

अमरावती: अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में केवल अमरावती के ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों और मध्य प्रदेश से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं। 400 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में अक्सर 500-600 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए भर्ती होते हैं। लेकिन प्रशासन की दुर्लक्षता से मरीजों यहां इलाज की जगह और अधिक दिक्कत उठानी पड़ रही है।
अस्पताल में एक ही बिस्तर पर दो लोगों को और कभी-कभी फर्श पर सुलाकर इलाज किया जाता है। कोरोना काल में बेड की कमी न हो इसके लिए सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के पीछे 100 बेड का प्री-फैब हॉस्पिटल बनाया गया था। लेकिन यहां स्टाफ की कमी के कारण यह प्री-फैब अस्पताल अब कूड़ाघर बन गया है। आसपास बड़ी संख्या में पेड़ और झाड़ियाँ उग आई हैं।
सीएसआर फंड से तीन करोड़ रुपये खर्च कर अस्पताल बनाया गया था। हालांकि, जिला सर्जन ने स्वीकार किया कि सरकार से कई बार बात करने के बाद भी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण अस्पताल जर्जर हो गया है। लिहाजा, करोड़ों रुपये की लागत से बना अस्पताल अब केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।

admin
News Admin