Amravati: जिला परिषद कार्यालय के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस की सख्त कार्रवाई, खड़ी की गईं कबाड़ी गाड़ियां

अमरावती: जिला परिषद प्रशासन ने जिला परिषद ने नगर निगम की मदद से कार्यालय की दीवार के पास लगी चाय टपरी, पान टपरी सहित अतिक्रमित दुकान पर कार्रवाई की है।
जिला परिषद कार्यालय की दीवार पर आठ से दस दुकानें अतिक्रमण कर रही थीं। पुलिस बंदोबस्त में जेसीपी द्वारा पूरा अतिक्रमण हटा दिया गया है।
दीवार के पास से अतिक्रमण हटाने के बाद जिला परिषद ने उस स्थान पर दो ख़राब गाड़ियां खड़ी कर दी हैं। आगे से उस स्थान पर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण कर दुकानें न लगाए इसलिए जिला परिषद विभाग ने यहां ये गाड़ियां लगा दी हैं।

admin
News Admin