Amravati: अमरावती में दो अलग-अलग स्थानों पर विसर्जन करने गए पांच लोग डूबे

अमरावती: अमरावती में दो अलग-अलग स्थानों पर गणपति विसर्जन के दौरान पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल रेस्क्यू टीम डूबे हुए युवकों की तलाश कर रही है.
पहली घटना भातकुली तहसील में पूर्णा नदी घटी. डूबे युवकों की पहचान ईसापुर के मयूर ठाकरे, अमोल ठाकरे और दारापुर के राजेश संजय पवार के रूप में की हुई है. तीनों पूर्णा नदी में गणेश जी का विसर्जन करने गए थे, जिस दौरान यह डूब गए. फिलहाल बचाव दल पूर्णा नदी तल में तलाशी अभियान चला रहा है.
वहीं, दसूरी घटना में अचलपुर में हुई. जहां पूर्णा नदी में विसर्जन करने गए दो लोग बह गये और उनकी तलाश भी युद्ध स्तर पर जारी है.

admin
News Admin