अमरावती लोकसभा क्षेत्र के मेलघाट में पांच गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार

अमरावती: जिले के मेलघाट के पांच गांवों ने मतदान का बहिष्कार किया है. आजादी के 77 साल पूरे होने के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है. इन गांवों में रंगबेली, कुंड, धोकड़ा, खामदा-किन्हीखेड़ा और खोपमार गांव शामिल हैं.

admin
News Admin