पूर्व विधायक अरुण भाऊ अडसड ने एंबुलेंस में आकर दिया अपना वोट

अमरावती: एक महीने पहले हुई सर्जरी के बाद धामनगांव रेलवे के पूर्व विधायक अरुणभाऊ अडसड एम्बुलेंस से आकर धामनगांव में मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
धामनगांव रेलवे विदर्भ वैधानिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुणभाऊ अडसड की पिछले महीने कमर की सर्जरी हुई थी। अब जब उनकी हालत स्थिर है तो वे अमरावती से एम्बुलेंस से आये और धामनगांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने इस लोकतांत्रिक देश में सभी को मतदान का अधिकार दिया. उन्होंने कहा कि वह बीमार होने पर भी वोट देने आये।

admin
News Admin