अमरावती शहर में चार और कोरोना संक्रमित, स्वाइन फ्लू के मिले तीन मरीज

अमरावती: अमरावती शहर में तीन दिनों में छह कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. अब आज और चार कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही तीन स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिले हैं.
इसके चलते अमरावती शहर में कुल दस कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. नए पॉजिटिव मरीजों के सैंपल पुणे के एक्सपेरिमेंटल स्कूल में भेजे गए हैं. तस्वीर बता रही है कि अमरावती शहर में कोरोना और स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.
मौसम में अचानक बदलाव और बरसात के दिनों के कारण वायरल बीमारियां बढ़ती जा रही है. शहर में मच्छरों का प्रकोप भी कोरोना को बढ़ाने में योगदान दे रहा है.

admin
News Admin