बार में ओर्केस्ट्रा के नाम पर बजाय हनुमान चालीसा, वीडियो वायरल होने पर लोगो ने की कार्रवाई की मांग
अमरावती: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बार में ओर्केस्ट्रा द्वारा हनुमान चालीसा बजाय जारहा। जिस समय यह किया जारहा था, उस समय वहां लोग बैठकर शराब पि रहे हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनो ने पुलिस से शिकायत पर बार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
अमरावती शहर के ओल्ड बायपास रोड स्थित राजासाहेब बार एंड रेस्टोरेंट हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान बार में हनुमान चालीसा का पाठ ओर्केस्ट्रा द्वारा किया गया। सबसे महत्वपूर्ण जब यह किया जारहा था, लोग बार के अंदर बैठकर शराब और मांस पी-खा रहे थे। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Amravati: बार में ओर्केस्ट्रा के नाम पर बजाय हनुमान चालीसा, वीडियो वायरल होने पर लोगो ने की कार्रवाई की मांग#Amravati #AmravatiNews #Crime #HanumanChalisa pic.twitter.com/3IudehmvoI
— Ucn News Live (@ucnnewslive) April 9, 2023
वीडियो के सामने आते ही हिन्दू संगठन आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी बार संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका लाइंसेस रद्द करें की मांग शुरू कर दी है। संगठनो का कहना है कि, जिस चालीसा का पाठ हम अपने देवता के लिए करते हैं, उसका सरे आम बेअदबी की गई है। इससे हमारी भावनाएं आहात हुई है।
admin
News Admin