स्वराज्य शेतकरी संगठन के अध्यक्ष जयकुमार बेलखड़े ने प्रहार पार्टी में किया प्रवेश, आर्वी विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

अमरावती: वर्धा जिले के आर्वी विधानसभा के स्वराज्य शेतकारी संगठन के अध्यक्ष जयकुमार बेलखड़े ने विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं के साथ प्रहार पार्टी में प्रवेश किया है. जयकुमार बेलखड़े ने कहा है कि वे प्रहार पार्टी से आर्वी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
जयकुमार बेलखड़े ने आर्वी विधानसभा में स्वराज्य शेतकर संगठन के माध्यम से एक बड़ा संगठन बनाया है. पिछले महीने उन्होंने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से भी मुलाकात की थी. तब कयास लगाए जा रहे थे कि वो एमएनएस पार्टी में प्रवेश करेंगे.
लेकिन उन्होंने अमरावती में कुरलपूर्णा में बच्चू कडू के आवास पर प्रहार पार्टी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रवेश कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.

admin
News Admin