Amravati: जिले भर में लाखों की संख्या में बांटे जा रहे लड्डू, रोशनी से सजे मंदिर

अमरावती: राम राम जय राजा राम, राम राम जय। सीता राम जैसे राम गीतों से अंबाननगरी गूंज रही है और अब हर कोई अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की मूर्ति के लोकार्पण समारोह को लेकर उत्साहित है. इस अवसर पर अंबानगरी को सजाया गया है और शहर के हर चौराहे और हर हिस्से में भगवा झंडों से माहौल को गौरवशाली बनाया गया है.
अमरावती के हनुमान गढ़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर सांसद नवनीत राणा ने भी लड्डू बनाने में अपना योगदान दिया, इस बार जय श्रीराम के उद्घोष से क्षेत्र में उत्साह भर गया. शहर के हर मंदिर को विद्युत रोशनाई और दीपों से सजाया गया है.

admin
News Admin