Amravati: अमरावती में चार सीटों महायुति के उम्मीदवारों को बढ़त, दर्यापुर से गजानन लवाते आगे, तिओसा से भी भाजपा आगे

अमरावती: दूसरे राउंड की गिनती के बाद अमरावती की छह विधानसभा सीटों में चार सीटों पर महायुति के उम्मीदवार बढ़त पर हैं. वहीं, अमरावती विधानसभा से कांग्रेस की सुलभा खोडके और दर्यापुर से शिवसेना (यूबीटी) के लवाते आगे चल रहे हैं.

admin
News Admin