Amravati: पलसखेड में संत समागम में जगद्गुरु रामानंदाचार्य समेत देश के 22 से ज्यादा संत हुए शामिल
अमरावती: अमरावती जिले के पलासखेड में विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्रीराम राजेश्वराचार्यजी मौली सरकार के सानिध्य में विभिन्न तीर्थस्थलों से आए 22 संतों ने इस संत समागम में हिस्सा लिया.
पलासखेड़ में पिछले आठ दिनों से भव्य पंचकुटी लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संगीतमय भागवत सप्ताह के उपलक्ष्य में इस संत समागम का आयोजन किया गया था.
इसके साथ ही गांव के युवाओं ने जहां पूज्य राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का प्रार्थना मंदिर बनाया, वहीं प्रार्थना मंदिर का उद्घाटन भी इन्हीं संत के हाथों कराया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
admin
News Admin