Amravati: सांसद बलवंत वानखडे अचानक पहुंचे जिला परिषद स्कूल, चेक किए रजिस्टर, अध्यापकों की लगा दी क्लास

अमरावती: शुक्रवार को सांसद बलवंत वानखडे अचानक मेलघाट की जिला परिषद् स्कूल और सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कुछ शासकीय कार्यालयों को औचक भेंट देकर वहां का कामकाज देखा. वानखड़े धारणी तहसील की कुछ जिला परिषद स्कूलों में भी गए. सांसद महोदय को देखकर अध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई. सांसद ने हाजरी रजिस्टर देखा और कुछ देर परिसर का अवलोकन भी किया.
मेलघाट की स्कूल का देख भड़के
उन्होंने बीजू धावडी की शाला को भेंट दी. वहां का हाल खुद अपनी आंखों से देखकर आम तौर पर शांत स्वभाव के माने जाने वाले वानखडे भी आग बबूला हो गये. उन्होंने मौजूद अध्यापक और कर्मचारियों की क्लास लगाई. उन्होंने कर्मचारियों को आडे हाथ लेते हुए कहा कि कोई अपने बच्चों को ऐसी स्कूल में भेजेंगे जहां इतनी गंदगी है.
शिक्षकों को दी चेतावनी
शाला परिसर में चोकअप नाली और कूडा-कर्कट का ढेर देख सांसद गुस्से में आ गये. कर्मचारी अनुपस्थित, मस्टर लेकर हाजरी-बलवंत वानखडे ने देखा कि स्कूल के कई कर्मचारी व अध्यापक नदारद है. उन्होंने रजिस्टर लेकर स्वयं अवलोकन किया. मस्टर पर दस्तखत कर भाग जानेवाले कर्मचारियों को उन्होंने चेतावनी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार आया तो यहां साफ सफाई दिखाई देनी चाहिए. गांव के लोगों ने सांसद की इस कार्यवाही पर संतोष जताया.
देखें वीडियो:

admin
News Admin