Amravati: अब किसान शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कर सकेंगे फसल ऋण का भुगतान

अमरावती: अब 31 मार्च तक ऋण का भुगतान करने वाले किसान शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण चुका सकेंगे. अमरावती जिला केंद्रीय बैंक ने यह निर्णय लिया है.
राज्य सरकार हर साल फसली ऋण पर 6 फीसदी ब्याज बैंक में जमा कर रही थी. लेकिन इस वर्ष ब्याज की राशि किसानों के खाते में जमा होने के चलते किसानों को यह राशि ब्याज सहित बैंक में जमा करनी पड़ती थी. लेकिन अब किसानों को ब्याज देने की जरुरत नहीं होगी।
बैंक अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय है. जिस समय सरकार किसान के खाते में ब्याज की रकम जमा करती है, किसान तब उस राशि को बैंक में जमा कर सकते हैं या नया फसल लोन लेते समय उस राशि का भुगतान कर सकते हैं. विधायक ने बताया कि इस निर्णय से अमरावती जिले के 50 हजार किसानों को फायदा होगा.

admin
News Admin