केंद्र सरकार ने पद्मा पुरस्कारों की घोषणा, अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर पद्मश्री से सम्मानित

अमरावती: केंद्र सरकार (Central Government) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के पूर्व संध्या पर पद्मा अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। वरिष्ठ समाजसेवक और अनाथों के पिता के रुप में विख्यात शंकरबाबा पुण्डलिकराव पापलकर (Shankar baba Pundalikrao Papalkar) को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
शंकरबाबा पापलकार विदर्भ के बड़े वरिष्ठ समाजसेवक हैं। मूलतः अमरावती जिले के निवासी पापलकर को अनाथों के नाथ यानी पिता के रुप में जाना जाता है। पापलकर एक दो नही बल्कि 123 बच्चो के पिता है। ये सभी बच्चे वह हैं, जिनके माता पिता ने अन्य बच्चों की तरह नहीं होने पर उन्हें कचरे या रास्ते में छोड़ दिया।

admin
News Admin