Amravati: तुअर किसानों का विरोध प्रदर्शन, सड़क पर तुअर फेंक कर सरकार के खिलाफ जताया विरोध, 12 हजार रुपये की गारंटीशुदा कीमत की मांग

अमरावती: अमरावती के बहिरम क्षेत्र में किसानों ने रस्ते पर तुअर फेंककर, तुअर के भाव 12 हजार रुपये प्रतिक्विंटल किए जाने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की.
अमरावती के बहिरम में किसान नेता प्रकाश साबले और गोपाल भालेराव के नेतृत्व में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस पर नियंत्रण नहीं रखा. इसी के चलते सार्वजनिक बाजार में तुअर की कीमत 12 हजार रुपये से गिरकर 7 से 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गई.
वहीं, किसानों ने सड़कों पर तुअर फेंककर सरकार की किसान नीति का विरोध किया. किसानों ने सरकार तुअर को 12 हजार रुपये की गारंटी देने की मांग करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

admin
News Admin