महिला अस्पताल में लगी लाग को लेकर रवि राणा का यशोमति ठाकुर पर हमला, कहा- कोरोना काल में किए पाप का नतीजा

अमरावती: जिले के महिला अस्पताल में लगी आग को लेकर बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने पूर्व पालक मंत्री यशोमति ठाकुर पर हमला बोला है। अस्पताल में लगी आग को राणा ने ठाकुर के कोरोना काल में किए पाप का नतीजा बताते हुए कहा कि, "महाविकास अघाड़ी सरकार ने पास जिले के अस्पताल के लिए 7 करोड़ मंजूर करने का समय नहीं था। वहीं तत्कालीन पालकमंत्री सोई हुई थी।"
अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में कलेक्टर परनीत कौर की अध्यक्षता में बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे और रवि राणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने आश्वासन दिया है कि, छह महीने के अंदर महिला अस्पताल की नई इमारत को बना दिया जाएगा।
घटना के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार
भाजपा राज्यसभा सांसद बोंडे ने कहा कि, "इस घटना के लिए पूरी तरह पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार जिम्मेमदार है। 1940 में निर्मित यह इमारत में आज की स्थिति के लिए बिलकुल उपयुक्य नहीं है। जिसको देखते हुए जब मैं पलकमंती था तब मैंने इसकी जगह नई ईमारत बनाने का काम शुरू कराया, लेकिन दुर्भाग्य से यह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।"
यशोमति ठाकुर पर हमला करते हुए बोंडे ने कहा कि, आज जागने वाली कांग्रेस सरकार में रहते हुए सोइ हुई थी, उस समय की पालकमंत्री भी सोई हुई थी। अस्पताल से संबंधित 7 करोड़ का प्रस्ताव दिसंबर 2021 से भेजा हुआ है, लेकिन तत्कालीन सरकार केर पास उसको मंजूरी देने के लिए समय नहीं था।
पटोले मगरमच्छ के आंसू बहा रहे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, कल पटोले मगरमछ के आंसू बहाने आये थे। सरकार में रहते अगर प्रस्ताव को मंजूरी देने का काम करते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता।

admin
News Admin