Amravati: भालू के हमले में चरवाहा गंभीर रूप से घायल, मेलघाट टाइगर रिजर्व के रायपुर जंगल की घटना

अमरावती: अमरावती के मेलघाट टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायपुर जंगल में भालू के हमले में एक चरवाहे का गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल चरवाहे का नाम सोमाजी भुया सावलकर है. सोमाजी सावलकर भैंस चराने रायपुर के जंगल में गए थे. इसी दौरान भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. खबर है कि उन्हें आगे के इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है.
अक्सर रहे जंगली जानवरों के हमले से इलाके के लोगों में भय का माहौल है. उनकी मांग है कि प्रशासन इस समस्या का कोई उचित निवारण करे.

admin
News Admin