Amravati: सुलझाया गया सिंधी समाज के पट्टे का मामला, राजस्व मंत्री विखे पाटिल से विधायक रवै राणा ने की मुलाकात

अमरावती: विधायक रवि राणा की पहल पर मंगलवार को विधानसभा में राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के कक्ष में आपात बैठक हुई. सिंधी समाज को मालिकाना हक का स्थाई पट्टा देने के संबंध में राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कलेक्टर को आदेश दिये.
इस उच्चस्तरीय बैठक में आशीष लुल्ला, शिवसेना नेता ननकाराम नेभनानी, उपेन बछले मौजूद रहे. इस बैठक में अचलपुर को जिला बनाने को लेकर भी चर्चा हुई.
रवि राणा के आग्रह पर जिले में राजस्व क्षेत्र के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. चिखलदरा तालुका के एक बड़े गांव चुर्णी की आबादी को देखते हुए चुर्णी को तहसील का दर्जा देने का आंदोलन तेज हो गया है।
इसी तरह सांसद नवनीत रवि राणा के प्रयासों और रवि राणा के अनुसरण से वलगांव को अलग तालुका बनाने का आंदोलन भी तेजी से शुरू हो गया है.

admin
News Admin