दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने हत्या के आरोप में मस्जिद के पूरा नौकर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमरावती: 5 सितंबर को दड़बड़ शाह दरगाह के मुजावर (पुजारी), अनवर बेग अकबर बेग और वहां रहने वाले तौफीफ शेख राजीक शेख की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी लक्ष्मण गोरख पिंपळे तळवे (41, तलोजा, नंदुरबार, एच.एम. लालखेड़ तहसील चंदूर रेलवे) और उसके साथी दीपक पन्ना पवार (25, रेस. बहिलोलपुर, नंदगांव खंडेश्वर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या किये जाने के हर हलु की जांच करते हुए यह जानकारी सामने आई कि, इस दरगह में लक्ष्मण गोरख पिंपळे पिछले कई सालों से रह रहा था। इसी के साथ यहां काम कर अपना जीवन यापन चला रहा था। लेकिन पिछले दिनों उसके और मृतक अनवर बेग के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसे यहाँ रहने से मन आकर दिया था। खार खाये बैठे लक्ष्मण ने ने बेलोलपुर में रहने वाले दीपक पवार की मदद सेदरगाह के मुजावर (पुजारी) अनवर बेग अकबर बेग और वहां काम करने वाले तौफीक शेख राजीक शेख की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इस पुरे मामले से पर्दा उठ गया। इस करवाई को लोणी एवं स्थानीय क्राइम ब्रांच की पांच टीमों ने अंजाम दिया .

admin
News Admin