Amravati: छात्रों को जान जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा स्कूल, नदी पर पुल नहीं बना बड़ी समस्या

अमरावती: अमरावती के अंजनगांव सुर्जी के चौसाला के छात्रों को स्कूल जाने के लिए बाढ़ के पानी से गुजरना पड़ रहा है. यहाँ नदी पर पल नहीं होने के कारण छात्रों को खतरनाक सफर तय कर स्कूल जाना पड़ा रहा.
चौसाला के शेवंताबाई कालमेघ विद्यालय में इलाके के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. उन्हें स्कूल तक पहुंचने के लिए बेलगंगा नदी से होकर गुजरना पड़ता है. मानसून के दौरान बेलगंगा नदी उफान पर रहती है. छात्रों को इस नदी के बहते पानी से होकर स्कूल तक का खतरनाक सफर तय करना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं होने के कारण छात्रों को फिलहाल काफी परेशानी हो रही है.
एक तरफ मुख्यमंत्री बहनों के लिए योजना चला रहे हैं. वहीं, प्यारी बहनों को स्कूल जाने के लिए नदी पर पुल नहीं होने के कारण खतरनाक सफर करना पड़ रहा है. नागरिकों द्वारा पुल बनाने की मांग की जा रही है.

admin
News Admin