Amravati Assembly Results: महायुति की सुलभा संजय खोडके 2258 वोटों से विजयी, 16 वें राउंड के बाद रवि राणा 47119 मतों से आगे

अमरावती: अमरावती विधानसभा के लिए पूरी 25 दौर की गिनती होने के बाद एनसीपी की उम्मीदवार सुलभा खोडके आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के उम्मीदवार अलीम पटेल 2258 वोटों से हराकर विजयी हुई हैं. वहीं, कांग्रेस के सुनील देशमुख से 50062 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे.
वहीं, बडनेरा में 17 वें दौर की गिनती के बाद 88180 मत प्राप्त कर महायुति के उम्मीदवार रवि राणा स्वतंत्र उम्मीदवार प्रीति बंड से 51375 मतों से आगे चल रहे हैं. बडनेरा में 25 राउंड की गिनती होने के बाद विजेता की घोषणा हो जाएगी.
दूसरी ओर तिओसा विधानसभा में 23 राउंड की गिनती में से 12 वें दौर की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखड़े 52913 वोट लेकर कांग्रेस की यशोमति ठाकुर से 7754 मतों से आगे चल रहे हैं.

admin
News Admin