Amravati: मेलघाट में दूषित पानी पीने से पूरा हतरू गांव डायरिया पीड़ित, सांसद बलवंत वानखड़े ने प्रशासन नजरअंदाजी करने का लगाया आरोप

अमरावती: जिले के आदिवासी इलाके मेलघाट के हतरु गांव में दूषित पानी पीने से पूरा गांव डायरिया से प्रभावित हो गया है. अमरावती सांसद बलवंत वानखड़े ने हतरू गांव जाकर निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर इलाज करा रहे मरीज से बातचीत की और पूछताछ की. फिलहाल अस्पताल में 24 मरीजों का इलाज चल रहा है. शासन प्रशासन शुद्ध पानी उपलब्ध कराने में विफल है.
सांसद बलवंत वानखड़े ने आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है और यह भी मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का एक महत्वपूर्ण कारण है.

admin
News Admin