Amravati: बंदरों के आतंक से परेशान थे ग्रामीण, फसलों को हो रहा था नुकसान, किसानों खुद ही निकाला उपाए
अमरावती: खेतों में लहलहाती नई फसलों को बर्बाद कर रहे बंदरों को ग्रामीणों ने इक्कठा होकर पहले बंदरों को पकड़ा फिर स्वयं उन्हें रिहायशी इलाकों से दूर स्थित जंगल में छोड़ दिया.
अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे तहसील में नायगांव, शिडोडी, गोकुलसरा खेतों में बंदरों बहुत उत्पात मचा रखा था. आये दिन यहां बंदर पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते थे. खेतों में लगी नई फसलों को हुए भारी नुकसान की शिकायत किसानों ने बार-बार वन विभाग से की, लेकिन वन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया.
आखिरकार किसानों ने लोगों को इकट्ठा कर इन बंदरों को खुद ही पकड़ा और उसके बाद सभी बंदरों को पास के अभयारण्य में छोड़ दिया.
देखें वीडियो:
admin
News Admin