500 रूपये रिश्वत लेना दो पुलिस वालों को पड़ा भारी, एसीबी ने किया गिरफ्तार

अमरावती: एक आपराधिक मामले को निपटारे के लिए अपराधी से 500 रुपये रिश्वत मांगना दो पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। एंटी करेप्शन बयूरो ने शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के दो कर्मियों को 500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पकडे गए पुलिस कर्मियों की पहचान विशाल हरणे और प्रशांत ढोके के रूप में की गई है। इस घटना के सामने आने बाद विभाग में खलबली मच गई है।

admin
News Admin