अमरावती में उद्धव ठाकरे का सीधे फडणवीस पर हमला,डीसीएम के त्रिशूल वाले बयान पर कहा ये कहां घुसेगा पता भी नहीं चलेगा
अमरावती- उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे विदर्भ के दौरे पर है वो कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे है.अमरावती में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उद्धव ठाकरे ने सीधे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला। डीसीएम फडणवीस ने अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर गडचिरोली में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा था की अब राज्य में त्रिशूल का राज है यह त्रिशूल विकास का है और विकास के विरोधियों को समाप्त करने का काम करेगा। फडणवीस के इसी बयान का जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा की त्रिशूल का अपमान मत करो यह भगवान शंकर और माँ भवानी का प्रतीक है अगर इसका अपमान होगा तो यह कहां घुसेगा पता भी नहीं चलेगा।
विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री चुरा रहे पार्टियां
ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला कहा पीएम के बारे में उनके समर्थक कह रहे है की वो विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री है लेकिन ऐसी क्या नौबत आ पड़ी की दुनिया से सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को पार्टियां चुराने की नौबत आ गयी मेरे बारे में कहां जाता है की मैं ढाई साल तक घर में बैठा रहा लेकिन मैंने कभी किसी को तोड़ने का काम नहीं किया। मुख्यमंत्रियों के बारे में जो सर्वे हुआ उसमे मुझे पसंद किया गया.ठाकरे ने कहा की दो शब्द है मस्ती और आत्मविश्वास भाजपा के पास सत्ता की मस्ती है लेकिन आत्मविश्वास की कमी है.ठाकरे ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा की अगर मर्द की औलाद हो तो सरकारी एजेंसियों की आड़ छोड़ो और मैदान में आकर मुकाबला करों।
बालासाहेब न होते तो कचरे की टोकरी में पड़े होते
स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की यद् दिलाते हुए उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उद्धव ने कहा की बालासाहेब ठाकरे ने तुम्हे (मोदी ) को बचाया था आप के समर्थन में खड़े थे.अगर वो नहीं होते तो क्या आप आज इस पद तक पहुंचते। अगर बालासाहेब न होते तो कचरे की पेटी में पड़े होते। उद्धव ने कहा की वो भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं का सम्मान करता हूँ,आज कल भाजपा में जो कुछ चल रहा है उससे मुझे निष्ठावान कार्यकर्ताओ की चिंता हो रही है.भाजपा अन्य दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे है जिन्हे भ्रष्टाचारी बताया जा रहा था पता नहीं उन्हें क्या छिड़ककर शुद्ध किया जा रहा है.
admin
News Admin