Amravati: रवि राणा के बयान पर भड़के उद्धव ठाकरे समर्थक, पत्नी-पति के पोस्टर को फाड़े
अमरावती: उद्धव ठाकरे दी दिन के विदर्भ दौरे पर पहुंचे हैं। ठाकरे के दौरे को लेकर विदर्भ की राजनीति गर्मा गई है। उद्धव गुट प्रमुख के दौरे को बडनेरा से विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी ने दो घंटे के हनुमान चालीसा का पाठ करें का ऐलान किया है। राणा दंपत्ति के इस बयान पर उद्धव समर्थक भड़क गए हैं। कार्यकर्ताओं ने सांसद नवनीत राणा और विधायक राणा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके पोस्टर फाड़ दिए हैं। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने धमकी भी दी।
दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार शाम को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे हैं। जहां सोमवार को सांस्कृतिक भवन में उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों से बातचीत करने वाले हैं। इस पृष्ठभूमि में अमरावती शहर में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि नवनीत राणा और रवि राणा सुबह 9 बजे से 2 बजे तक अमरावती के गर्ल्स हाई स्कूल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
शहर में जगह-जगह बैनर लगाई गई हैं, जिसमें लिखा है कि उद्धव ठाकरे सरकार ने हनुमान चालीसा का विरोध किया और इसका पाठ करने पर सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा पर मामला दर्ज किया और उन्हें 14 दिनों के लिए जेल में डाल दिया। इस पट्टिका पर नवनीत राणा को हिंदू शेरनी बताया गया है।
राणा दंपत्ति के इस पोस्टर-बैनर पर शिवसैनिकों भड़क गए हैं। कार्यकर्ताओं ने राणा दंपत्ति के इस निर्णय की निंदा करते हुए पोस्टर में लगी राणा दंपत्ति की तस्वीर फाड़ दी। कार्यकर्ताओं ने चेतवानी देते हुए कहा कि, राणा में हिम्मत है तो कल गर्ल्स हाई स्कूल चौक पर आकर हनुमान चालीसा का पाठ करें, शिवसैनिक उन्हें सही सलाम के साथ नहीं जाने देंगे।
admin
News Admin