Amravati: अमरावती जिले में बेमौसम बारिश से कटी हुई कपास हुई गीली, किसानों का बड़ा नुकसान

अमरावती: शुक्रवार रात अमरावती जिले में कई स्थानों पर बेमौसम बारिश हुई. इस बारिश के चलते कपास की कटी हुई फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है.
बेचने के लिए लाया हुआ कपास पूरी तरह गीला हो गया है. बारिश के कारण काटी गई कपास की गुणवत्ता भी खराब हो गई है. इसके चलते अब कपास की कीमत भी कम होने की आशंका है.
इस बेमौसम बारिश से जिले के कपास उत्पादक किसान संकट में आ गए हैं. इसके साथ ही बादल छाये रहने से अरहर की फसल भी खतरे में है.

admin
News Admin