हम मोदी के भक्त है गर्व से कहती हूँ-नवनीत राणा

अमरावती- अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा ने फिर एक बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है.जलगांव में एक गणेश मंडल के कार्यक्रम में बोलते हुए राणा ने कहां की उन्होंने जेल में रहकर 14-14 घंटे हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान की ताकत है की आज मातोश्री में खड़े होने वाले कार्यकर्ता ही नहीं बचे.राणा ने खुद को मोदी का भक्त बताते हुए कहाँ कि "हाँ हम मोदी के भक्त है और इसका हमें गर्व और अभिमान है.सब अपने परिवार के लिए काम कर रहे है अकेले मोदी है जो देश के लिए काम कर रहे है.वह भारत में रहने वाले हर किसी के लिए परिवार मानकर उनकी सेवा कर रहे है इसलिए हम मोदी जी के भक्त है.देश में मोदी की लहर रहने के दौरान भी अगर मै निर्दलीय चुनाव जीत सकती हूँ तो आप सोच सकते है की मैंने कितनी मेहनत की होगी। राणा ने कहां महिला हूँ लड़ सकती हूँ और आगे भी लड़ूंगी"
उद्धव ठाकरे पर फिर साधा निशाना
नवनीत राणा ने जलगांव में कहां की राज्य के लोगों के संकट दूर हो इसलिए उन्होंने पद और उम्र में बड़े उद्धव ठाकरे से हनुमान चालीसा पढ़ने का निवेदन किया था.लेकिन कहते है न सोने की थाली और चम्मच लेकर जो पैदा हुए है उन्हें जनता की समस्या कैसे मालूम रहेगी। उन्होंने हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा इसलिए हमने उनके घर से सामने पढ़ने का प्रयास किया। उन्होंने ऐसा किया तो नहीं लेकिन धमकी दी की मुंबई में पैर रखकर दिखाओ लेकिन मैं भी मुंबई की लड़की और विदर्भ की बहु हूँ इसलिए कमजोर नहीं हूँ अगर तुम शिवसेना वाले हो उद्धव ठाकरे हो मै भी राणा हूँ इसलिए तुममे कितनी ताकत है और मुझमे कितनी ताकत है यह आमना-सामना हो ही जायेगा। और हमने यह कर के भी दिखाया। पीएम के दौरे के चलते हमने कार्यक्रम स्थगित किया लेकिन जेल में जब हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे तब ठाकरे को उनकी हैसियत दिखाने की प्रार्थना कर रहे थे.हनुमान ने अपनी ताकत दिखाई और ऐसा समय भी आया की मातोश्री में खड़े रहने वाले कार्यकर्त्ता भी नहीं दिखाई दिए.

admin
News Admin