Bhandara: मध्य प्रदेश से लाए गए 26 गोवंशों को मिला जीवनदान, 1 लाख 29 हजार रुपये का माल जब्त
भंडारा: पुलिस ने तुमसर तहसील के सोंड्या शिवार में जानवरों को बेरहमी बांध कर काटने के लिए ले जाए जा रहे 26 जानवरों को जीवनदान दिया है.
सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश गोसावी को अवैध यातायात की सूचना मिली. वह पुलिस टीम के साथ शिवार पहुंचे. उन्होंने वाहन से 26 जानवरों को छुड़ाया.
इन जानवरों की कीमत 1 लाख 29 हजार रुपये बताई जा रही है. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
admin
News Admin