Bhandara: नर्सिंग कॉलेज की 50 छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग, कई की हालत गंभीर

भंडारा: शहर के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली करीब 47 छात्राओं को बीती रात फूड प्वाइजनिंग होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इनमे से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज जिला सामान्य अस्पताल में जारी है। हालांकि, जिला सर्जन ने फूड प्वाइजनिंग से इनकार करते हुए वायरल बताया है।
भंडारा के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में 200 छात्र एएनएम और जीएनएम की पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार रात खाना खत्म करने के बाद कुछ छात्रों को अचानक उल्टी, जी मिचलाना, सिरदर्द, बुखार होने लगा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। इन छात्रों का इलाज रात से ही चल रहा है और 7 छात्रों की हालत गंभीर है और एक छात्र की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
फ़ूड प्वाइजनिंग नहीं वायरल
वहीं इस मामले पर

admin
News Admin