Bhandara: आठ वर्षीय नाबालिग के साथ अत्याचार, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को किया गिरफ्तार

भंडारा: लाखनी पुलिस थाना अंतर्गत एक आठ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बलातकार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रल्हाद रामभाऊ उर्फ रामा थोटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव में ही किराना दूकान चलाता है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नाबालिग आरोपी की दुकान पर सामान लेने गई थी। बच्ची को अकेला देख आरोपी ने बच्ची के साथ बलात्कार किया। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बच्ची घर गई और अपनी माँ को सारी बात बताई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

admin
News Admin