भंडारा विधायक नरेंद्र भोंडेकर का बड़ा आरोप, कहा - कांग्रेस को सीट बेंच रहे उद्धव

भंडारा: शिंदे विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने उद्धव ठाकरे पर लोकसभा सीट बेचने का आरोप लगाया है। भोंडेकर ने कहा, उद्धव ठाकरे पहले भाजपा को सीट बेंचते थे, वही अब वह कांग्रेस को सीट बेंच रहे हैं। विदर्भ के शिवसैनिको पर अन्याय करते हुए वह मुंबई का भला करने में लगे हुए हैं।

admin
News Admin