Bhandara: ट्रेन से निचे गिरकर व्यक्ति की मौत, तुमसर रोड स्टेशन की घटना

भंडारा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आधीन आने वाले तुमसर रोड स्टेशन पार बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां पानी के लिए निचे उतरा व्यक्ति जैसे ही ट्रेन पर चलने लगा तो वह निचे गिर गया, जहां काटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह 10 बजे प्लेटफार्म न एक पर हुई। मृतक की पहचान गोविन्द कुमार (47, गुड़गांव, हरियाणा) निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने परिवार के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली से दुर्ग जा रहे थे। बुधवार सुबह 10 बजे ट्रेन जैसे ही तुमसर रोड पर पहुंची, गोविंद पानी लेने के लिए उतरे। तुमसर रोड पर ट्रेन को मात्र दो मीन का स्टेज था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी गोविंद तुंरत दौड़कर चढ़ने लगे। लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह निचे पटरी पर गिर पड़े। जहां उनके ऊपर से गाडी चली गई।
इस हादसे में गोविन्द के शरीर के दो टुकड़े हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन रुक गई। मृतक के परिजन तुरंत ट्रेन के निचे उतरे। देखते ही देखते वहां चीख पुकार मच गई। इस दौरान ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों के आखों में भी आंसू आ गए। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

admin
News Admin