Bhandara: खेत में काम कर रही महिलाओं पर गिरी बिजली; दो की मौत, चार गंभीर

भंडारा: बरसात के मौसम ने बिजली गिरने की घटना लगातार सामने आ रही है। सोमवार को जिले के मोहड़ी तहसील में बड़ी घटना हुई। जहां खेत में काम कर रहे छह लोगों पर बिजली गिर गई, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मोहदी तहसील के अंडालगांव में फसल लगाने का काम चल रहा था. दोपहर करीब 12 बजे मजदूर खेतों में रोपाई कर रहे थे। अचानक आसमान में बिजली कड़की और काम पर रहे मजदूरों पर गिरी। मजदूर महिलाओं के शरीर पर आकाशीय बिजली गिरने से कलाबाई गोखले और सोनकुसरे नाम की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोग घायल हैं. घायलों को मोहड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

admin
News Admin