Bhandara: सुबह से जिले में जोरदार बारिश, घोसी खुर्द डैम के 13 गेट 0.5 मीटर खुले

भंडारा: मौसम विभाग ने पूर्व विदर्भ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है। इसी के अनुरूप गुरुवार सुबह से जिले में मानसून ने जोरदार हाजिरी लगाई है। लगातार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है। दो दिनों से जिले में बारिश रुकी हुई थी, इसके कारण नागरिकों को गर्मी से दोचार होना पड़ा था। हालांकि, बारिश से नागरिकों को बड़ी राहत मिली।
गोसेखुर्द बांध के गेट खुले
भंडारा जिले में दोपहर बाद भी भारी बारिश जारी रही। लगातार हो रही इस बारिश के कारण वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और गोसेखुर्द बांध के 33 में से 13 गेट 0.5 मीटर तक खोल दिए गए हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों में चेतावनी जारी कर दी है।

admin
News Admin