Bhandara: जिले में रेत की अवैध तस्करी जारी, परिवहन विभाग का नहीं कोई ध्यान
भंडारा: जिले में अवैध परिवहनों से रेत की तस्करी लगातर जारी है। रेत तस्कर बिना नम्बरों के वाहनों से रेत की तस्करी कर रहे हैं। हालांकि, इस पर परिवहन विभाग आँख मूंदे हुए हैं। शहर के चौराहो पर पुलिस विभाग की मौजूदगी के बावजूद वैसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक रेत घाटों पर बड़ी संख्या में अवैध ट्रक दौड़ रहे हैं, और उन पर नंबर नहीं होते या उन पर काला टेप लगाकर उन्हें मिटा दिया जाता है। इस अवैध यातायात पर तुरंत अंकुश लगाने की ज़रूरत है और प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देकर कार्रवाई करने की ज़रूरत है।
admin
News Admin