Bhandara: जिला परिषद स्कूल के छात्र की प्रेरणादायक कारनामा, स्कूल में सीसीटीवी लगाने छात्रवृत्ति की दान

भंडारा: जिले से एक एक प्रेरणादायक घटना सामने आई है। जहां जिला परिषद डिजिटल पब्लिक स्कूल, जेवणाला में पढ़ने वाले एक छात्र ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अपनी छात्रवृत्ति स्कुल को दान कर दी।
भंडारा जिले के जिल्हा परिषद डिजिटल पब्लिक स्कूल, जेवनाळा में एक बेहद प्रेरणादायक घटना सामने आई है। स्कूल के गुणवंत विद्यार्थी खुशवंत एकनाथ कापसे ने अपने पहले वर्ष की शिष्यवृत्ती की पूरी राशि 5,000 रुपये स्कूल की सुरक्षा के लिए दान करने का निर्णय लिया।
इस राशि से स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि स्कूल परिसर भी सुरक्षित रहेगा। खुशवंत का यह समर्पण भाव और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी न केवल उनके स्कूल के लिए बल्कि अन्य विद्यार्थियों और समाज के लिए भी प्रेरणास्पद उदाहरण बन रही है।

admin
News Admin