Bhandara: मोहाडी में देर रात दो दुकानों पर चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

भंडारा: जिले के मोहाडी शहर में चोरों ने सिराज मोबाइल शॉप और मोटघरे हार्डवेअर में धावा बोला। देर रात करीब दो बजे हुई इस वारदात में दुकान के शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह दृश्य है मोहाडी शहर का, जहां देर रात दो अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। चोरी की यह वारदात सिराज मोबाइल शॉप और मोटघरे हार्डवेअर में अंजाम दी गई।
चोरों ने दुकान में रखी नकदी और अन्य सामान की तलाश की और कुछ माल लेकर फरार हो गए।सुबह जब नागरिकों ने टूटा हुआ शटर देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल मोहाडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

admin
News Admin