Bhandara: धीवर समाज ने पवनी तहसील कार्यालय पर बोला धावा, प्रलंबित मांगों को लेकर निकाला मोर्चा

भंडारा: जिले की पवनी तहसील में धीवर समुदाय ने गोसेखुर्द बांध क्षेत्र की प्रलंबित मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर विरोध मार्च निकाला.
समुदाय की मांग है कि बांध जल पर्यटन से उत्पन्न रोजगार का 100% आरक्षण भंडारा जिले के धीवर समुदाय को दिया जाना चाहिए। साथ ही डांगरवाड गौस बांध बंद होने के कारण नदी के किनारे बसे गांव के प्रति परिवार दो एकड़ का भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
देखें वीडियो:

admin
News Admin