Lok Sabha Election 2024: चुनाव में दिखा अलग अंदाज, बाद में शादी, पहले वोट!

नागपुर/ भंडारा: “वोट करने से फर्क पड़ता है”, बात कहते हुए कामठी के जयभीम चौक निवासी प्रशांत खोबरागड़े ने पहले वोट और फिर उसके बाद शादी की. प्रशांत ने शादी से पहले अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, भंडारा में मोहाडी तहसील के खुशारी के एक दूल्हे श्रीहरी रमेश गायधने ने भी शादी से पहले अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया।
विदर्भ में लोकसभा आम चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हैं. हर तरफ काफी उत्साह है. वहीं, कामठी और भंडारा क्षेत्र, लोकसभा चुनाव को लेकर एक अलग बात की वजह से चर्चा में हैं।

admin
News Admin