Bhandara: गर्मी के चलते जंगलों में भी पानी का स्तर हो रहा कम, जानवरों के लिए वन विभाग ने बनाए कृत्रिम जल निकाय

भंडारा: फिलहाल तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सड़कें सुनसान हो गई हैं. इंसानों की तरह जंगली जानवरों को भी इस भीषण गर्मी में परेशानी होती है.
जंगल में झील का जलस्तर कम हो गया है. इसके चलते जंगली जानवर गांव में आ जाते हैं और अक्सर जंगली जानवरों और इंसानों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है. यदि जंगल में ही जंगली जानवरों के लिए पानी उपलब्ध हो जाए तो जानवर गांव में नहीं आएंगे.
इसी के चलते वन विभाग ने कृत्रिम जलस्रोत बनाए हैं. इस तालाब में 24 घंटे पानी उपलब्ध रहने के कारण दिन भर जंगली जानवर इस तालाब में बैठे नजर आते हैं.

admin
News Admin