Bhandara: बिजली गिरने से किसान की मौके पर मौत, चिचटोला में हुई घटना

भंडारा: चिचटोला गाँव में खेत जा रहे एक किसान की बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक का नाम चिचटोला निवासी यादोराव बाला दिघोरे (50) है।
किसान का खेत गाँव में स्थित झील के भीतरी भाग में है। वह अपने साथ छाता लेकर चिचटोला के श्मशान घाट नवतालाब के पास स्थित अपने में गए थे। अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। बिजली की चपेट में आने से किसान यादोराव दिघोरे की मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ देर बाद जब बारिश बंद हुई तो इलाके में बकरियां चराने गए चरवाहे ने मृतक को जमीन पर पड़ा देखा। इसके बाद यह घटना गांव और आसपास के इलाके में हवा की तरह फैल गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin