Bhandara: भंडारा के धुतेरा में बाघ ने दिनदहाड़े चर रही भैंस का किया शिकार

भंडारा: जिले के तुमसर तहसील में नाकाडोंगरी वन क्षेत्र के अंतर्गत धुतेरा गांव से सटे हीरापुर गांव में एक बाघ ने एक भैंस का शिकार किया है।
जंगल में धुतेरा के किसान चंदूलाल मूलचंद राठौड़ की भैंस चरा रही थी। तभी अचानक चरवाहे की आंखों के सामने बाघ ने भैंस पर हमला कर दिया और भैंस को मार डाला।
घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। वनपरिक्षेत्र अधिकारी मनोज मोहिते के निर्देश पर राउंड ऑफिसर मेश्राम मामले की जांच कर रहे हैं।

admin
News Admin