Bhandara: जेब में मोबाइल हुआ ब्लास्ट, 12 साल का बच्चा जख्मी

भंडारा: तुमसर के चांदपुर में एक बच्चे का पॉकेट मोबाइल जल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12 साल का प्रीतम किशोर वाघरे चांदपुर में रहता है और 7वीं क्लास में पढ़ता है. लड़के के पिता की मंदिर परिसर में पूजा सामग्री बेचने की दुकान है. सुबह जब वह वीवो का मोबाइल फोन जेब में रखकर दुकान पर जा रहा था तो उसकी जेब से धुआं निकलने लगा. प्रीतम ने फोन निकाल कर फेंक दिया.
आसपास खड़े लोगों ने उसे घर पहुंचाने में मदद की, प्रीतम अपनी पैंट जलाने से बाल-बाल बच गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गई और उसका इलाज चल रहा है।

admin
News Admin